बीसीसीआई ने IPL 2021 संस्करण के लिए तारीखों और स्थान को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। वहीं नीलामी के लिए भी जगह का चयन अभी तक नहीं किया गया है। हालांकि ऐसी संभावना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट के दौरान ही इसका आयोजन हो सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट जहां 5-9 फरवरी को होना है वहीं दूसरा मैच 13-17 के बीच खेला जाएगा।

आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को हो सकती है। शुक्रवार को इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दी।
अधिकारियों ने कहा कि 18 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। हालांकि, कहां होगी इसका वेन्यू अभी तक तय नहीं किया गया है। इसपर अभी फैसला होना है। बीसीसीआई को अभी यह तय करना है कि आगामी आईपीएल का आयोजन भारत में होगा या नहीं। बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हालांकि बार-बार जोर देकर कहा है कि इसका आयोजन घरेलू मैदान पर करने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।
कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था। अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी वाली घरेलू श्रृंखला का सुचारू संचालन इस आकर्षक लीग के भारत में आयोजन का रास्ता साफ करेगा। बता दें कि खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी थी जबकि चार फरवरी तक ट्रेडिग विंडो (खिलाड़ियों का एक टीम से दूसरे टीम में हस्तांतरण) जारी रहेगा।
दरअसल, आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन भारत में होगा या नहीं, इस पर संशय अभी बरकरार है। पता चला है कि संचालन परिषद ने अभी इसके लिए वक्त मांगा है। इसके बाद ही फैसला किया जाएगा कि आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में होगा या नहीं।
उधर, बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘बीसीसीआई कुछ हफ्ते इंतजार करके देखेगा कि भारत में कोरोना से जुड़ी स्थिती कैसी है और इसके बाद ही कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। सभी चाहते हैं कि इसका आयोजन भारत में हो लेकिन फैसला करने से पहले हमें कुछ और समय इंतजार करना होगा।’
IPL 2021– जैसा की आप सबको पता है की आईपीएल 2020 सफलतापूर्वक खत्म हो चूका है और जिसकी विजेता मुंबई इंडियंस की टीम रही थी। आईपीएल 2020 (IPL 2020) के ख़तम होने के बाद से सभी के मन में एक सवाल यह है की अब आईपीएल 2021 कब शुरू होगा या फिर आईपीएल 2021 की ऑक्शन कब शुरू होगी। इस पोस्ट में हम आपसे यही बात करने वाले है की आईपीएल 2021 की ऑक्शन (IPL 2021 Auction Date in Hindi) कब होगी या इसकी संभावित तारीख क्या होगी।
Dream 11 आईपीएल 2021 की ऑक्शन कब होगी ? – Dream 11 IPL 2021 Auction Date in Hindi
आईपीएल 2020 का फाइनल मैच 10 नवंबर 2020 को खेला गया था, जिसके बाद से ही आईपीएल 2021 की तारीख और उसके ऑक्शन को लेकर लोगो में चर्चा है की ये दोनों कब शुरू होंगे। अब ये दोनों ही सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (Sayed Mushtaq Trophy) पर निर्भर है, ऐसा इसलिए क्योकि वहाँ से निकले नए खिलाड़ियों को आईपीएल की ऑक्शन में लिया जा सकेगा और ऑक्शन के साथ ही आईपीएल 2021 की तारीख का निर्णय होगा।
खबरों के अनुसार, आईपीएल 2020 (IPL 2020) के दौरान ही बीसीसीआई (BCCI) का प्लान ये था की आईपीएल के तेहरवे सीजन (IPL 13th Season) खत्म होने के बाद घरेलू टी20 मैचों यानि सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (Sayed Mushtaq Trophy) का आयोजन किया जाये और उसके बाद ही आईपीएल 2021 के लिए प्लान (IPL 2021 Plan) बनाया जाये।
देखा जाये तो अब यही चल रहा है पहले नवंबर में आईपीएल 2020 खत्म हुआ और अब 10 जनवरी से 31 जनवरी तक सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (Sayed Mushtaq Trophy) का आयोजन किया जायेगा। जिसके साथ साथ या इसके बाद अब यह साफ़ होगा की आईपीएल 2021 की ऑक्शन कब होगी- IPL 2021 Auction Date in Hindi
यह भी पढ़े-IPL Free Me Kaise Dekhe – Hotstar Live IPL
ipl auction 2021 date and time
IPL 2021 Auction Date in Hindi – आईपीएल 2020 के लिए 19 दिसंबर 2019 को ऑक्शन हुआ था, लेकिन 2021 के लिए इसमें थोड़ी देर हो सकती है। अगर हम देखे तो कयास ये लगाए जा रहे थे की 24 दिसंबर को हुई बीसीसीआई की बैठक (BCCI AGM) में आईपीएल 2021 के लिए मेगा ऑक्शन की (IPL 2021 Auction) तारीख का ऐलान होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब तो हमे आईपीएल 2021 की ऑक्शन के लिए सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (Sayed Mushtaq Trophy) के खत्म होने का इंतज़ार करना होगा।
IPL 2021 Mini Auction Date in Hindi- आईपीएल में होने वाली ऑक्शन के लिए एक बड़ा अपडेट आया है की बीसीसीआई अब पहले मिनी ऑक्शन (IPL 2021 Mini Auction) कराने जा रही है, जिसके लिए तैयारियां चालू हो चुकी है। आईपीएल की कॉउन्सिल ने 21 जनवरी तक सभी टीमों से 21 जनवरी 2021 तक रिटेन और रिलीज़ किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के लिए कहा है।
वही रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी हो सकती है। इसके साथ ही कॉउन्सिल ने अभी आईपीएल की तारीख और जगह के लिए कुछ नहीं बताया है और हो सकता है की यह सब कुछ मिनी ऑक्शन के आस पास ही तय किया जाये।
Related Articles-
- IPL 2021: Full List Retained and Released Players All Franchises
- Dream 11 IPL 2021: फरवरी में होगी खिलाड़ियों की नीलामी, BCCI ने बताई तारीख
- How To Get Netflix For Free 2021 Info In Hindi
- ZEE5 का मुफ़्त मे सब्सक्रिप्शन कैसे करे | How To Get ZEE5 Subscription Free | 2021
- IPL Free Me Kaise Dekhe – Hotstar Live IPL
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।
IPL 2021 Starting Date?
After releasing the IPL Schedule. We will get to know the starting date.
In which month IPL 2021 started?
IPL 2021 likely to in the month of March. However, there is an official announcement about it.
When IPL 2021 Starts?
IPL 2021 likely to start in the month of March 2021.
Improbable que cambiara en este sentido, el que dio el primer paso en esta dirección para construir un universo. Yvelines cialis générique en pharmacie france acheter décollage et troublant. Then viagra please access or site for any purpose. cialispascherfr24.com Avez déjà pensé la mort ou prix de la maladie.